सतरंगी छटा के बीच हुआ हॉकी विश्व कप का आगाज

Last Updated 28 Nov 2018 04:03:43 AM IST

1975 की विश्व कप विजेता भारतीय टीम के सदस्यों की मौजूदगी, कलिंगा स्टेडियम में झिलमिलाती रोशनी, बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के मशहूर डायलॉग ‘70 मिनट हैं तुम्हारे पास’, ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान के मधुर संगीत, बॉलीवुड अदाकारा माधुरी दीक्षित की मनमोहक प्रस्तुति और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मंगलवार को हॉकी विश्व कप का बेहतरीन आगाज हो गया।


भुवनेश्वर में मंगलवार को पुरुष हाकी विश्व कप के उद्घाटन समारोह में कार्यक्रम पेश करते बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान। (फोटो : प्रेट्र)

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 28 नवम्बर से 16 दिसम्बर के बीच होने वाले हॉकी विश्व कप का विधिवत उद्घाटन किया। पटनायक ने ओडिशावासियों और विभर से आए हॉकी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा, ‘मैं सभी अंतरराष्ट्रीय हॉकी टीमों, प्रतिनिधियों और अधिकारियों का स्वागत करता हूं। आप ओडिशा के 4.5 करोड़ लोगों के अतिथि हैं।’
अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ और भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ नरेंद्र ध्रुव बत्रा ने इस अवसर पर कहा, ‘भारत में पहली बार इतना शानदार आयोजन हो रहा है। मैं इसके लिए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का आभार व्यक्त करता हूं। उनके प्रयास से हॉकी विश्व कप का आयोजन संभव हो पाया है।’ विश्व कप में हिस्सा ले रही सभी 16 टीमों के कप्तान मंच पर मौजूद थे। पटनायक और बत्रा ने सभी कप्तानों से हाथ मिलाया। पटनायक ने शाहरुख को गले भी लगाया और किंग खान ने झुकते हुए मुख्यमंत्री का अभिवादन किया।

हाथ में हॉकी स्टिक लिए शाहरुख ने जब अपनी मशहूर फिल्म चक दे इंडिया का डायलॉग ‘70 मिनट हैं तुम्हारे पास’ बोला तो खचाखच भरा कलिंगा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। शाहरुख ने ओडिशा के मुख्यमंत्री का स्वागत किया और उनका आभार जताया कि उन्हें यहां आने का मौका दिया गया।

शाहरुख ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए अपना हॉकी प्रेम भी प्रदर्शित किया। उन्होंने कहा कि हॉकी से उनका बचपन से लगाव रहा है, क्योंकि उनके पिता एक हॉकी खिलाड़ी रहे हैं। मशहूर बॉलीवुड अदाकारा माधुरी दीक्षित ने बेहतरीन पारंपरिक परफॉम्रेंस दिया। माधुरी पहले सफेद लिबास में उतरीं और कुछ देर के बाद काले, नीले और फिर गुलाबी लिबास में लौटीं। माधुरी ने ‘धरती का गीत’ नामक नृत्य नाटिका में 1000 कलाकारों के साथ प्रस्तुति दी।

पहली बार भारत में ड्रोन लेजर शो का कार्यक्रम पेश किया गया और आकाश में बेहतरीन आतिशबाजी ने तो समा ही बांध दिया। उद्घाटन समारोह में सभी टीमों के कप्तान एक-एक कर मैदान में पहुंचे। मुख्यमंत्री पटनायक ने हॉकी विश्व कप में हिस्सा लेने वाली टीमों का स्वागत किया। समारोह की शुरुआत में अजीत पाल सिंह की अगुआई वाली 1975 हॉकी विश्व कप विजेता हॉकी टीम का मंच पर स्वागत और सम्मान हुआ।

वार्ता
भुवनेश्वर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment