स्टीफंस ने रचा इतिहास, बनीं नयी यूएस ओपन क्वीन

Last Updated 10 Sep 2017 12:35:47 PM IST

अमेरिका की स्लोएन स्टीफंस ने करिश्माई प्रदर्शन करते हुए हमवतन मैडिसन कीज को लगातार सेटों में 6-3, 6-0 से हराकर वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन में महिला एकल का खिताब जीतने के साथ ही नया इतिहास रच दिया.


स्टीफंस ने रचा इतिहास, बनीं नयी यूएस ओपन क्वीन

स्टीफंस का यह पहला ग्रैंड स्लेम फाइनल था और उन्होंने अपना पहला ग्रैंड स्लेम खिताब जीत लिया.स्टीफंस ने 22 वर्षीय मैडिसन के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया और विपक्षी खिलाड़ी को मैच में मा तीन गेम जीतने का मौका दिया.

यूएस ओपन के इतिहास में शनिवार का दिन ऐतिहासिक दिन बन गया.अमेरिका को इसके साथ ही महिला वर्ग में 15 साल बाद लीजेंड विलियम्स बहनों वीनस और सेरेना के अलावा कोई और नया ग्रैंडस्लैम चैंपियन मिल
गया.

आखिरी बार 2002 में जेनिफर कैप्रियाती ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था जबकि पुरुषों में 2003 में अमेरिका के एंडी रोडिक   यूएस ओपन चैंपियन बने थे.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment