पीवी सिंधु विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंची

Last Updated 17 Feb 2017 10:25:31 PM IST

ओलंपिक रजत पदक विजेता पी वी सिंधु बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में शीर्ष पांच में जगह बनाने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन गयी हैं.


पीवी सिंधु विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंची (फाइल फोटो)

पिछले महीने सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड का खिताब जीतने वाली सिंधु ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पांचवीं रैंकिंग हासिल की है और अभी वह तालिका में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाली भारतीय खिलाड़ी हैं.

हैदराबाद की इस 21 वर्षीय खिलाड़ी के 69399 अंक हैं. उनके अलावा लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल शीर्ष दस में शामिल दूसरी भारतीय खिलाड़ी हैं. वह नौवें स्थान पर काबिज हैं.

पुरूष एकल में अजय जयराम 18वें, के श्रीकांत 21वें और एस एस प्रणय 23वें स्थान पर हैं.

सिंधु ने महिला एकल बैडमिंटन रैंकिंग में शीर्ष पांच में जगह बनाने पर खुशी व्यक्त की.

उन्होंने कहा, "मैं विश्व में पांचवें नंबर पर पहुंचकर बहुत खुश हूं. पिछले साल जब मैंने सत्र की शुरूआत की तो मुझे अपनी रैकिंग में सुधार की उम्मीद थी. अब मैं इस साल के अंत तक विश्व में तीसरे नंबर पर पहुंचने के लिये कड़ी मेहनत कर रही हूं."

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment