महिला गोल्फ में गौरिका ने जीता आखिरी चरण का पहला खिताब

Last Updated 17 Feb 2017 07:48:47 PM IST

हीरो महिला पेशेवर गोल्फ टूर-2017 के तीसरे चरण का खिताब गौरिका बिश्नोई ने अपने नाम किया है.


गौरिका बिश्नोई (फाइल फोटो)

रॉयल कलकत्ता गोल्फ क्लब में खेले गए इस टूर्नामेंट के आखिरी दिन शुक्रवार को गौरिका ने वन अंडर-71 का स्कोर पर अपना पहला खिताब जीता.

चंडीगढ़ की सानिया शर्मा दूसरे स्थान पर रहीं जबकि दिल्ली की मेहर अटवाल और बेंगलुरू की तृषा सुनिल को तीसरा स्थान मिला. गौरिका ने अच्छी शुरुआत करते हुए चौथे होल में बर्डी लगाई. मध्यांतर से पहले उन्होंने नौवें होल में भी बर्डी लगाई.

उनकी जीत करीब थी, इस बात को भापंते हुए उन्होंने मध्यांतर के बाद संभलकर खेला और सिर्फ एक बोगी लगाई. उन्होंने यह बोगी 14वें होल में लगाई जबकि 17वें होल में उन्होंने बर्डी लगाकर उन्होंने इसकी भरपाई की. विजेता खिलाड़ी का कुल स्कोर 218 रहा.



दूसरे स्थान पर रहने वाली सानिया का कुल स्कोर 222 रहा. उन्होंने पहले होल में बर्डी लगाकर शानदार शुरुआत की. हालांकि दूसरे होल में वह एक शॉट से चूक गईं, लेकिन पांचवें होल में उन्होंने अपनी दिन की दूसरी बर्डी लगाई.

मध्यांतर के बाद उन्होंने शानदार खेल दिखाया और 12वें, 15वें और 16वें होल में बर्डी लगाईं. इसी बीच वह 14वें होल में एक शॉट से चूक गईं. तीसरे स्थान पर रहने वाली मेहर और तृषा का कुल स्कोर 228 रहा.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment