टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने कर धोखाधड़ी से किया इनकार, कहा- तेलंगाना सरकार ने दिए थे प्रोत्साहन राशि

Last Updated 17 Feb 2017 11:32:07 AM IST

सेवा कर का कथित तौर पर भुगतान नहीं करने के मामले में तलब की गई टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने किसी भी तरह की कर धोखाधड़ी से इनकार किया है.


सानिया मिर्जा (फाइल फोटो)

छह फरवरी को जारी किए गए समन को लेकर गुरूवार को सानिया का चार्टर्ड एकाउंटेंट उनकी ओर से सेवा कर अधिकारियों के समक्ष पेश हुआ क्योंकि यह स्टार खिलाड़ी विदेश में है.
    
सानिया ने कहा कि तेलंगाना सरकार ने उन्हें जो एक करोड़ रूपये दिए वह ट्रेनिंग के लिए प्रोत्साहन राशि है.
    
आधिकारिक सूत्रों ने पीटीआई को बताया, ‘‘सानिया के प्रतिनिधि ने सेवा कर अधिकारियों के समक्ष कुछ दस्तावेज जमा कराए और कहा कि तेलंगाना सरकार से उन्हें जो एक करोड़ रूपये मिले वह ट्रेनिंग के लिए प्रोत्साहन राशि थी और यह राशि राज्य का ब्रांड दूत बनने के लिए नहीं थी.’’

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment