आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस: वीनस विलियम्स और अमेरिका की कोको वेंडेवेगे ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश

Last Updated 24 Jan 2017 11:55:12 AM IST

अमेरिकी धुरंधर वीनस विलियम्स और अमेरिका की कोको वेंडेवेगे ने आस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.


वीनस विलियम्स

और वह 23 साल में किसी ग्रैंड स्लैम के अंतिम चार में पहुंचने वाली सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हो गई.
     
36 बरस की वीनस ने 6-4, 7-6 से जीत दर्ज की . अब वह अमेरिका की कोको वेंडेवेगे से खेलेगी.
    
इससे पहले 1994 में मार्तिना नवरातिलोवा 37 बरस की उम्र में विम्बलडन सेमीफाइनल में पहुंची थी.
    
वीनस पिछले साल विम्बलडन सेमीफाइनल में पहुंची लेकिन आस्ट्रेलियाई ओपन में 2003 के बाद यहां तक पहुंची है. हालांकि, ऑस्ट्रेलियन ओपन में 2003 के बाद पहली बार है जब वीनस अंतिम चार में जगह बनाने में कामयाब हुई हैं.

सात ग्रैंडस्लैम जीत चुकीं वीनस विलियम्स कभी भी ऑस्ट्रेलियन ओपन पर कब्जा नहीं कर सकी हैं.

कोको वेंडेवेगे आस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल में
अमेरिका की कोको वेंडेवेगे ने फ्रेंच ओपन चैम्पियन गारबाइन मुगुरूजा को हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका सामना हमवतन वीनस विलियम्स से होगा.
     
गैर वरीय कोको ने सातवीं वरीयता प्राप्त स्पेनिश प्रतिद्वंद्वी को 6-4, 6-0 सम मात दी. अब वह वीनस से खेलेगी जिसने रूस की अनास्तासिया पी को हराया.
    
छह फुट एक इंच लंबी वेंडेवेगे ने तीसरे दौर में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी एंजेलिक करबर को हराया था.

एएफपी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment