सिंधू मकाउ ओपन के सेमीफाइनल में

Last Updated 27 Nov 2015 04:40:53 PM IST

दो बार की गत चैम्पियन पी वी सिंधू ने चीन की चेन यूफेइ को हराकर 120000 डालर ईनामी राशि की मकाउ ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.




पी वी सिंधू (फाइल फोटो)

दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने 54 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल मैच में चेन को 21 . 13, 18 . 21, 21 . 14 से हराया . भारत के बी साइ प्रणीत और एच एस प्रणय पहले ही बाहर हो चुके हैं .

विश्व चैम्पियनशिप में दो बार कांस्य पदक जीत चुकी सिंधू का सामना अब जापान की सायाका सातो और अकाने यामागुची के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.

प्रणीत और प्रणय को क्रमश: मलेशिया के गो सून हुआत और इंडोनेशिया के एहसान मौलाना मुस्तफा ने हराया .

15वीं वरीयता प्राप्त प्रणीत को 16 . 21, 23 . 21, 13 . 21 से पराजय झेलनी पड़ी . वहीं सातवीं वरीयता प्राप्त प्रणय को 21 . 18, 19 . 21, 11 . 21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा.

महिला एकल में सिंधू ने जल्दी ही 8 . 1 की बढत बना ली . बाद में चेन ने 7 . 8 से अंतर कम किया लेकिन सिंधू ने लगातार चार अंक के साथ पहला गेम जीता.

दूसरे गेम में चेन ने 5 . 2 की बढत बनाई और जल्दी की यह बढत 11 . 7 की कर ली . सिंधू ने यह गेम 18 . 21 से गंवा दिया लेकिन निर्णायक गेम में उसने चेन को करीब आने का भी मौका नहीं दिया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment