Spacer
समय यूपी/उत्तराखंड एमपी/छत्तीसगढ़ बिहार/झारखंड राजस्थान आलमी समय

29 Jun 2017 09:28:16 AM IST
Last Updated : 29 Jun 2017 10:21:18 AM IST

संचार उपग्रह जीसैट-17 फ्रेंच गुआना से प्रक्षेपित

संचार उपग्रह जीसैट-17 फ्रेंच गुआना से प्रक्षेपित

भारत का आधुनिकतम संचार उपग्रह जीसैट-17 आज एरियनस्पेस के एक भारी रॉकेट के जरिए सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया गया. यह प्रक्षेपण फ्रेंच गुआना के कौओरू से किया गया.

लगभग 3477 किलोग्राम के वजन वाले जीसैट-17 में संचार संबंधी विभिन्न सेवाएं देने के लिए नॉर्मल सी-बैंड, एक्सटेंडेड सी-बैंड और एस-बैंड वाले पेलोड हैं.
     
इसमें मौसम संबंधी आंकड़ों के प्रसारण वाला यंत्र भी है और उपग्रह की मदद से खोज एवं बचाव सेवाएं उपलब्ध करवाने वाला यंत्र भी. अब तक ये सेवाएं इनसैट उपग्रह उपलब्ध करवा रहे थे.
     
यूरोपीय प्रक्षेपक एरियनस्पेस फ्लाइट वीए 238 ने  कौओरू के एरियन लॉन्च कॉम्पलेक्स नंबर 3 से उड़ान भरी. कौओरू दक्षिण अमेरिका के पूर्वोत्तर तट पर स्थित एक फ्रांसीसी क्षेत्र है. इस उड़ान में निर्धारित समय से कुछ मिनट की देरी हुई. भारतीय समयानुसार इसे रात दो बजकर 29 मिनट पर उड़ान भरनी थी.
     
लगभग 41 मिनट की निर्बाध उड़ान में जीसैट-17 को कक्षा में प्रवेश करवाने से कुछ ही समय पहले उसके सहयात्री हेलास सैट 3-इनमारसैट एस ईएएन को कक्षा में प्रवेश कराया गया.
    
उपग्रह के सफल प्रक्षेपण की घोषणा करते हुए एरियनस्पेस के सीईओ स्टीफन इसाइल ने ट्वीट किया,   जीसैट-17 अपने एरियन5 प्रक्षेपक वीए238 से सफलतापूर्वक अलग हुआ. इसकी पुष्टि हो गई.        
    
मिशन के बाद इसरो के मुख्यालय से की गई घोषणा में कहा गया, फ्रेंच गुयाना के कोऔरू से एरियन-5 वीए-238 के जरिए जीसैट-17 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया. 


    
जीसैट-17 इसरो के हालिया 17 दूरसंचार उपग्रहों के समूह को मजबूत करेगा. इसे भूस्थैतिक स्थानांतरण कक्षा में प्रक्षेपित किया गया है.
    
यह इस महीने इसरो द्वारा प्रक्षेपित तीसरा उपग्रह है. इससे पहले जीएसएलवी मार्क 3 और पीएसएलवी सी-38 का प्रक्षेपण श्रीहरिकोटा से किया गया था.
    
अपने भारी उपग्रहों के प्रक्षेपण के लिए एरियन-5 रॉकेट पर निर्भर करने वाला इसरो इस काम के लिए जीएसएलवी मार्क 3 विकसित कर रहा है.
   
मिशन कंट्रोल सेंटर से इस प्रक्षेपण को देखने वाले विक्म साराभाई अंतरिक्ष केंद्र के निदेशक डॉ के  सिवान ने इस मिशन को एकदम सटीक बताते हुए एरियनस्पेस का धन्यवाद किया.

इस अभियान को इसरो के लिए एक विशेष अभियान बताते हुए सिवान ने कहा, जीसैट-17 इसरो और भारत के लिए समय की जरूरत है क्योंकि यह दो पुराने उपग्रहों की सेवा में निरंतरता प्रदान करता है. इसके अलावा यह हमारी ट्रांसपोंडर क्षमता बढ़ाता है और हमारी पहुंच को मोबाइल उपग्रह सेवाओं के साथ-साथ अंटार्कटिक क्षेत्रों तक विस्तार देता है. 
    
हेलास सैट :अरब सैट समूह का सदस्य: एक प्रमुख उपग्रह संचालक है और यूरोप, पश्चिम एशियाऔर दक्षिण अफ्रीका में सेवाएं देता है. इनमार सैट वैश्विक मोबाइल उपग्रह संचार सेवाओं का प्रमुख प्रदाता है.
     
रॉकेट के साथ गए पेलोडों का कुल वजन लगभग 10,177 किलो है.
     
जीसैट-17 इसरो का ऐसा 21वां उपग्रह है, जिसे एरियनसपेस द्वारा प्रक्षेपित किया गया. इसका जीवनकाल लगभग 15 साल है.
    
भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि कक्षा में प्रवेश कराए जाने के बाद इसरो के हासन स्थित मास्टर कंट्रोल फैसिलिटी  ने जीसैट-17 का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया.
 

 


भाषा
 

ताज़ा ख़बरें


लगातार अपडेट पाने के लिए हमारा पेज ज्वाइन करें
एवं ट्विटर पर फॉलो करें |
 


फ़ोटो गैलरी

 

172.31.21.212