इंसानी हुक्म का गुलाम 'असीमो'

Last Updated 09 Nov 2011 11:27:52 AM IST

रोबोट का एक नया अवतार आ गया है जो इंसानी हुक्म का गुलाम है.


होंडा कंपनी की चार साल की मेहनत ने एक रोबोट को अद्भुत बना दिया और इसे नाम दिया है 'असीमो'. ये रोबोट एक नए अंदाज़ और बंपर तेवर के साथ हाजिर है.

ये रोबोट आदेश मिलने पर हर काम करता है, दौड़ता है, उछलता है, जूस बनाता है. इतना ही नहीं इस रोबोट को इस अंदाज़ में बनाया गया है, जिससे ये सिर्फ प्लेन सरफेस पर ही नहीं उबड़-खाबड़ इलाकों में भी बिल्कुल सधे हुए अंदाज़ में आसानी से चल सकता है.

ये रोबोट 9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है.

इस रोबोट के पैर और हाथ में तो मूवमेंट है ही इसकी उंगलियां भी काम करती हैं.

होंडा कंपनी अब इस रोबोट में कुछ ऐसे गुण भरना चाहती है, जिससे ये रोबोट परमाणु संकट में अपने हुनर का दम दिखा सके.

साफ है अगले कुछ दिनों में ये रोबोट और भी कई खासियतों के साथ सामने होगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment