Dehradun : दीपावली के पहले स्वास्थ्य सचिव ने NHM कर्मियों को बड़ा तोहफा दिया

Last Updated 13 Oct 2023 09:14:13 PM IST

कुमांउ मंडल के चार दिवसीय दौरे से लौटने के बाद राज्य सचिवालय में शुक्रवार को स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने बैठक की। इसमें कई फैसलों पर मुहर लगी।


स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार

स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि प्रदेश के चिकित्सा इकाइयों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए 'यू कोट वी पे' मॉडल का चौथा चरण जल्द शुरु किया जाएगा। जिसमें सर्जन, गायना, रेडियोलॉजिस्ट, ऑर्थोपेडिक, एनेस्थेटिक, पैथोलॉजिस्ट, पीडियाट्रिशन, मनोवैज्ञानिक आदि पदों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों को नियुक्त किया जाएगा।

स्वास्थ्य सचिव ने दीपावली से पहले एनएचएम कर्मियों को बड़ा तोहफा दिया है। कार्यकारिणी समिति की बैठक में प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत पात्र कार्मिकों को पितृत्व अवकाश, बाल्य देखभाल अवकाश व बाल दत्तक अवकाश का लाभ उत्तराखंड शासन नियमावली के अनुसार दिए जाने पर सहमति प्रदान की गई।

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि नि:शुल्क जांच योजना के अंतर्गत सभी 266 जांचों की गुणवत्ता की जांच करने हेतु गढ़वाल क्लस्टर के देहरादून मेडिकल कॉलेज व कुमांऊ क्लस्टर के हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज की जाएगी।

आईएएनएस
देहरादून


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment