Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, चंपावत, बागेश्वर और नैनीताल में स्कूल बंद

Last Updated 03 Aug 2023 11:42:28 AM IST

उत्तराखंड में बारिश रूकने का नाम नही ले रही है। गुरुवार को एक बार फिर मौसम विभाग ने कई जनपदो में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी दी है।


इसको देखते हुए चंपावत, बागेश्वर और नैनीताल के सभी शैक्षिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।

प्रभारी जिलाधिकारी/अध्यक्ष, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चंपावत हेमन्त कुमार वर्मा ने जनपद के समस्त शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में, कक्षा 1 से कक्षा 12 तक एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।

इतना ही नहीं बागेश्वर जनपद में भी भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए छात्र छात्राओं व नौनिहालो की सुरक्षा को देखते हुए अनुराधा पाल, जिलाधिकारी/अध्यक्ष, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।

नैनीताल में भी भारी बारिश के चलते ज़िले के सभी स्कूलों को बंद रखने का जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज जनपद नैनीताल में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की सम्भावना व्यक्त की गई हैं।

आईएएनएस
देहरादून


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment