चारधाम यात्रा 2023: खुल गये भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट, 20 क्विंटल फूलों से सजाया

Last Updated 27 Apr 2023 08:01:47 AM IST

उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 2023 के लिए चौथे धाम भगवान बद्रीनाथ धाम के आज सुबह 7.10 बजे कपाट खुल गये। बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये।


बद्रीनाथ धाम

बदरीनाथ धाम के कपाट सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर खोले गये।

बता दें कि बदरीनाथ धाम को 20 क्विंटल फूलों से सजाया जा गया है।

बदरीनाथ धाम में दूसरी सभी व्यवस्थाएं भी दुरुस्त की जा गयी। मंदिर प्रशासन समिति कपाट खोलने की अच्छी खासी तैयारियां की है।

कपाट खुलने की कड़ी में  26 अप्रैल को पांडुकेश्वर में योग बदरी और कुबेर मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई। इस दौरान सैकड़ों महिलाओं ने मांगल गीत और भजनों के साथ डोली को रवाना किया। पांडुकेश्वर से भगवान बदरी विशाल के साथ बदरीश पंचायत में रहने वाले भगवान कुबेर और भगवान उद्धव जी की डोली बदरीनाथ धाम रवाना हुई। पांडुकेश्वर योग बदरी से आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी गाडू घड़ा भी बदरीनाथ धाम रवाना हुई।

बता दें 24 अप्रैल को गरुड़ जी का बदरीनाथ धाम प्रस्थान अर्थात गरूड़ छाड़ मेला जोशीमठ में श्री नृसिंह मंदिर मार्ग में आयोजित हुआ और इसी दिन डिमरी पंचायत श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर डिम्मर से गाडू घड़ा तेल कलश लेकर श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ पहुंचा।

25 अप्रैल को आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी के साथ रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी के साथ गाडू घड़ा श्री योग बदरी पांडुकेश्वर रात्रि प्रवास के लिए पहुंचे थे। 26 अप्रैल की शाम आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी, श्री रावल जी, गाडू घड़ा, पांडुकेश्वर योग बदरी से श्री उद्धव जी, श्री कुबेर जी सहित श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे।

समयलाइव डेस्क
चमोली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment