ऋषभ पंत की मदद करने वाले हरियाणा रोडवेज के चालक-परिचालक को डीजीपी करेंगे सम्मानित

Last Updated 31 Dec 2022 11:56:28 AM IST

सड़क दुर्घटना के उपरांत ऋषभ पंत की मदद करने वालों को डीजीपी अशोक कुमार सम्मानित करेंगे।


ऋषभ पंत की मदद करने वाले हरियाणा रोडवेज के चालक-परिचालक को डीजीपी करेंगे सम्मानित

प्रदेश के डीजीपी अशोक कुमार ने यह घोषणा की है कि दिल्ली-देहरादून हाइवे पर हुई सड़क दुर्घटना में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत की मदद करने को आगे आये हरियाणा रोडवेज चालक व परिचालक एवं अन्य स्थानीय लोगों को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार की 'गुड सेमेरिटन' स्कीम के अंतर्गत सम्मानित एवं पुरुस्कृत किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि किसी भी सड़क दुर्घटना के पीड़ित के लिए पहला एक घंटा यानी गोल्डन ऑवर बहुत महत्वपूर्ण होता है।

उस एक घंटे में पीड़ित को आवश्यक उपचार मिलना बहुत महत्वपूर्ण है।

आमजन में इस व्यवहार को प्रोत्साहित करने के लिए गुड सेमेरिटन स्कीम को लागू किया गया है।

आईएएनएस
देहरादून


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment