उत्तराखंड के वन मंत्री रावत को तीन माह की सजा

Last Updated 11 Nov 2020 12:24:14 PM IST

उत्तराखंड के वन मंत्री हरक सिंह रावत को रूद्रप्रयाग की एक अदालत ने नौ साल पुराने आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में तीन माह के कारावास की सजा सुनाई। हालांकि, सजा सुनाए जाने के तत्काल बाद उन्हें जमानत भी मिल गई।


उत्तराखंड के वन मंत्री हरक सिंह रावत (फाइल फोटो)

रूद्रप्रयाग के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शहजाद अहमद वाहिद ने मंगलवार को रावत को भारतीय दंड संहिता की धारा 143 के तहत दोषी पाते हुए तीन माह के कारावास की सजा सुनाई।

इसके अलावा मंत्री पर अदालत ने एक हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया।

रूद्रप्रयाग जिला अभियोजन सूत्रों ने बताया कि वर्ष 2012 में रूद्रप्रयाग विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के दौरान रावत की प्रशासनिक अधिकारियों से कहासुनी हो गयी थी जिसके बाद उनके विरुद्ध अधिकारियों से अभद्रता के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। इसके बाद से ही इस मामले की सुनवाई चल रही थी।

सजा सुनाए जाने के दौरान मंत्री रावत अदालत में मौजूद थे। मामले में मंत्री को तत्काल जमानत भी मिल गयी।

भाषा
देहरादून


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment