देहरादून में जूनियर शिक्षक जेल भरने के लिए तैयार

Last Updated 07 Oct 2016 11:46:56 AM IST

उत्तराखंड के देहरादून में प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षकों ने मांगें पूरी न होने पर जेल भरने की तैयारी की है.


जूनियर शिक्षक जेल भरने के लिए तैयार

उनकी मांग है कि स्कूली शिक्षा में त्रिस्तरीय व्यवस्था की जाए ताकि जूनियर शिक्षकों को हेडमास्टर जैसे पदों का लाभ मिलता रहे.

प्रांतीय अध्यक्ष सुभाष चौहान ने बताया कि जूनियर हाईस्कूलों का उच्चीकरण होने के बाद जूनियर शिक्षकों के पदोन्नति के रास्ते बंद हो गए हैं.

जूनियर शिक्षकों की हेडमास्टर पर प्रोन्नति के लिए यह जरूरी है कि त्रिस्तरीय शिक्षा व्यवस्था लागू हो. संघ का दावा है कि इस व्यवस्था से सरकार को हर साल 250 करोड़ रुपये का फायदा होगा.

साथ ही उच्चीकरण में आ रही दिक्कतों से छुटकारा मिल जाएगा. चौहान ने कहा कि संघ ने 29 सितंबर को अपने सुझाव शासन को दे दिए हैं लेकिन प्रतिक्रिया नहीं आयी.

ऐसे में संघ जेल भरो आंदोलन के लिए तैयार है. इसके लिए 17 अक्टूबर को बैठक बुलायी गयी है, जिसमें रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा.

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment