यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण में 55.76 फीसद मतदान
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 सीटों पर रविवार को मतदान सम्पन्न हो गया।
![]() यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण में 55.76 फीसद मतदान |
निर्वाचन आयोग के टर्नआउट ऐप के अनुसार 55.76 फीसद लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
चित्रकूट में सबसे ज्यादा 61.34 फीसद मतदान हुआ जबकि प्रयागराज में सबसे कम 53.77 फीसद मतदाता वोट देने के लिए घर से बाहर निकले थे।
इसके अलावा अमेठी में 55.86 फीसद, अयोध्या में 58.01 फीसद, बहराइच में 57.07 फीसद, बाराबंकी में 54.65 फीसद, गोंडा में 56.03 फीसद, कौशांबी में 59.56 फीसद, प्रतापगढ़ में 52.65 फीसद, रायबरेली में 56.60 फीसद, श्रावस्ती में 57.24 फीसद और सुलतानपुर में 56.42 फीसद औसतन मतदान हुआ।
निर्वाचन आयोग के पांचवे चरण में एक दो स्थान पर मारपीट की छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर मतदान शांतिपूर्ण रहा। प्रतापगढ़ से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कुंडा विधान सभा क्षेत्र में पहाड़पुर गांव के पास समाजवादी पार्टी प्रत्याशी गुलशन यादव के काफिले पर शरारती तत्वों ने पथराव किया।
यादव ने बताया कि उनके वाहनों पर पथराव किया गया। इसमें तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं और एक व्यक्ति के सिर में चोट आई है।
उन्होंने आरोप लगाया कि हमला जनसत्ता दल के अध्यक्ष और कुंडा से चुनाव लड़ रहे रघुराज प्रताप सिंह के इशारे पर कराया गया है। कुंडा कोतवाली के इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है।
| Tweet![]() |