यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान रविवार को

Last Updated 27 Feb 2022 01:16:03 AM IST

उप्र विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में रविवार को कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच 12 जिलों के 61 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से वोट डाले जाएंगे।


यूपी विधानसभा चुनाव 2022

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि अमेठी, रायबरेली, चित्रकूट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती तथा गोण्डा में 61 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा।

693 प्रत्याशियों में 90 महिला हैं

पांचवें चरण के मतदान में 2.25 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1.20 करोड़ पुरुष, 1.05 करोड़ महिला तथा 1727 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। पांचवे चरण में कुल 61 विधान सभा क्षेत्रों में 693 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 90 महिला प्रत्याशी हैं।

चुनाव में कुल 25995 मतदेय स्थल तथा 14030 मतदान केन्द्र हैं। मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग ने 60 सामान्य प्रेक्षक, 11 पुलिस प्रेक्षक तथा 20 व्यय प्रेक्षक तैनात किए गए हैं।

सहारा न्यूज ब्यूरो
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment