यूपी के चौथे चरण में 59.77 फीसद मतदान

Last Updated 24 Feb 2022 03:51:32 AM IST

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में बुधवार को चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 59.77 फीसद मतदान हुआ।


उत्तर प्रदेश के चौथे चरण में 59.77 फीसद मतदान

निर्वाचन आयोग के टर्नआउट ऐप के अनुसार पीलीभीत में सबसे अधिक जबकि लखनऊ में सबसे कम मतदान हुआ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए नौ जिलों की 59 सीटों पर चौथे चरण के मतदान में 1.14 करोड़ पुरुषों, 99.3 लाख महिलाओं और 966 ट्रांसजेंडरों सहित कुल 2.13 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

इस चरण में 624 उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों में कहा गया है कि 24,643 मतदान केंद्रों और 13,817 मतदान केंद्रों पर प्रति बूथ अधिकतम 1,250 मतदाता थे।

आयोग के अनुसार सभी नौ जिलों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। कुछ स्थानों पर ईवीएम मशीनों के खराब होने से मतदान कुछ देर के लिए रुका मगर जल्द ही समस्या का निराकरण कर लिया गया।

लखनऊ में बसपा अध्यक्ष मायावती और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, कानून मंत्री बृजेश पाठक, बसपा महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा, केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर, मंत्री आशुतोष टंडन, महेंद्र सिंह, विधायक पंकज सिंह ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

इस चरण में योगी सरकार के दो मंत्रियों के अलावा दो केन्द्रीय मंत्रियों की भी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इनमें लखनऊ से सांसद एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और लखीमपुर से सांसद एवं गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी शामिल हैं।

योगी सरकार के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक, लखनऊ कैंट सीट पर और नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन लखनऊ पूर्व सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

सहारा न्यूज ब्यूरो
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment