उत्तर प्रदेश चुनाव: आलापुर विधानसभा सीट पर मतदान जारी
Last Updated 09 Mar 2017 12:39:18 PM IST
उत्तर प्रदेश में अंबेडकर नगर जिले की आलापुर विधानसभा सीट पर गुरुवार सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच मतदान जारी है.
![]() आलापुर विधानसभा सीट पर मतदान जारी |
मतदान की प्रक्रिया शाम पांच बजे तक चलेगी. सुबह नौ बजे तक 11.74 फीसदी मतदान हुआ है.
निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, अंबेडकर नगर जिले में पांचवें चरण में 27 फरवरी को मतदान होना था लेकिन आलापुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी चन्द्रशेखर कनौजिया का चुनाव प्रचार के दौरान 12 फरवरी को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया जिसके बाद इस सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया.
सपा ने इस सीट पर कनौजिया की पत्नी संगीता चौधरी को टिकट दिया है.
गौरतलब है कि कुल दस प्रत्याशी आलापुर सीट से चुनाव मैदान में हैं.
| Tweet![]() |