बनारस का 'कायाकल्प' करना है मेरा सपना : मोदी
विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कहा कि वाराणसी का कायाकल्प करना उनका सपना है.
![]() वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी |
वाराणसी के काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, \'पिछली सरकारें बनारस के विकास को लेकर सिर्फ तिकड़म करती रही हैं और उनका उद्देश्य सिर्फ चुनाव जीतना रहा है. लेकिन इन तिकड़मों से बनारस का कुछ नहीं हो सका. बनारस के आधुनिकीकरण, इसके कायाकल्प की जरूरत है और मेरा सपना है कि बनारस को एक विश्वस्तरीय आधुनिक शहर में तब्दील कर दूं.\'
मोदी ने कहा कि बनारस के लोग इस शहर को दुनिया की कल्पनाओं का शहर बनाया जा सकता है, इसके लिए सिर्फ अवरोधों को दूर करना होगा.
मोदी ने कहा, \'लोगों की जीवन में कम से कम एक बार बनारस घूमने की इच्छा होती है.\'
मोदी ने बनारस का गुणगान करते हुए कहा कि ऐसी मान्यता है कि बनारस इतिहास और परंपरा से भी पुराना नगर है.
मोदी ने कहा, \'बनारस कोई शहर नहीं है, बल्कि एक जीती जागती विरासत है. भारत के हर नागरिक को बनारस अपना शहर लगता है.\'
| Tweet![]() |