बहराइच में मोदी बोले, अब अखिलेश को पशुओं में भी जातिवाद दिख रहा है

Last Updated 23 Feb 2017 02:49:57 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘गुजरात के गधों’ के विज्ञापन पर टिप्पणी करने वाले सपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि आपको अब गधे से भी डर लगने लगा है क्या?


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

गुरुवार को बहराइच में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'अखिलेशजी आप मोदी और बीजेपी पर हमला करो तो समझ सकता हूं, पर अब आप गधे पर हमला कर रहे हैं. हालांकि वे (गधे) हजारों किलोमीटर दूर हैं. आपको गधे से भी डर लगने लगा क्या?

उन्होंने कहा, 'मैं हैरान हूं आपकी जातिवादी मानसिकता से कि आप पशु में भी ऊंच-नीच का भाव देखने लग गए. गधा आपको इतना बुरा लगने लगा. आपकी सरकार तो इतनी दक्ष है कि किसी की भैंस खो जाए तो पूरी सरकार खोजने में लग जाती है. यही तो आपकी सरकार की पहचान है, लेकिन अखिलेश जी आपको पता नहीं है, गधा भी हमें प्रेरणा देता है.'

उन्होंने कहा, 'गधा अपने मालिक का वफादार होता है और अपनी जिम्मेदारियों को निभाता है. अखिलेश जी सवा सौ करोड़ देशवासी मेरे मालिक हैं. वो मुझसे कितना काम लेते हैं, मैं करता हूं, थक जाऊं तो भी करता हूं, क्योंकि मैं गधे से गर्व के साथ प्रेरणा लेता हूं.'

मोदी ने कहा, 'अखिलेश को गुजरात के गधों से इतनी नफरत है, लेकिन यह वही गुजरात है, जिसने महात्मा गांधी, वल्लभ भाई पटेल, दयानन्द सरस्वती को जन्म दिया. कृष्ण ने उसे अपनी कर्मभूमि बनाया. यह नफरत का भाव आपको शोभा नहीं देता है.'

उन्होंने कहा कि अच्छा होता, अगर अखिलेश ने जिनको (कांग्रेस) गले लगाया है, उन्हें भी जरा गौर से देखने और समझने का जरा प्रयास करते. जिनके गले लग कर आप वोट मांग रहे हो उसी यूपीए सरकार ने 2013 में गुजरात के गधों का पोस्टल स्टाम्प निकाला था. वह गधा कितना महत्वपूर्ण होगा, यह अब आपको समझ में आ गया होगा.

अखिलेश पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि लोग शुभ काम में गायत्री मंत्र का जाप करते हैं लेकिन ये लोग ऐसे हैं कि चुनाव प्रचार करते हैं तो गायत्री प्रजापति का मंत्र जपते हैं, जिन पर गंभीर से गंभीर आरोप हैं. जो गायत्री प्रजापति का मंत्र जपते हों, एफआईआर के बाद गिरफ्तार करने की जगह वोट मांगते हो ऐसे लोग सत्ता में रहकर जनता के अरमानों को कुचल देते हैं.

किसानों के मुद्दों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, भाजपा की सरकार बनने के तुरंत बाद जो पहली बैठक होगी तो उत्तर प्रदेश का सांसद होने के नाते देखूंगा कि पहली ही बैठक में किसानों की कर्ज माफी का निर्णय हो जाए.

उन्होंने कहा, 'पुराने जमाने में एक नगर में एक सेठ रहा करते थे, उनका भी ऐसा ही कुनबा था. उस जमाने में उनके पास भी एक कार थी. जब कार चलती थी तो गांव वाले कहते थे कि यह कार ऐसी है, जिसके हार्न के सिवाय सबकुछ बजता है. इनकी भी सरकार ऐसी है, काम नहीं बोलता, कारनामे बोलते हैं.'

प्रधानमंत्री ने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि सपा अध्यक्ष दिल बड़ा करके कांग्रेस के साथ गठबंधन का दावा करते हैं. यह गठबंधन दिल बड़ा करके नहीं बल्कि दिल 'कड़ा' करके मजबूरन किया गया है. आज कांग्रेस के कहीं भी बचने की बात नहीं होती है. कल ओडिशा के और आज महाराष्ट्र के निकाय चुनावों के नतीज आये, उनमें कांग्रेस का सफाया हुआ है. वह तो डूबे, आपको भी ले डूबे.

उन्होंने कहा, 'उत्तर प्रदेश की जनता ऐसे अवसरवादी गठबंधनों को कभी स्वीकार नहीं करती. जो लोग यात्रा निकालकर कहते थे कि 27 साल यूपी बेहाल. अचानक आप उनके गले लग गये. यह बेहाल कहने वाले और करने वाले आपस में मिल गये हैं. अब उत्तर प्रदेश के लोगों का हाल क्या होगा, इसका आप अंदाजा लगा सकते हैं.'

 

समयलाइव डेस्क/भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment