मोदी सरकार बनने के बाद से सेना का मनोबल हुआ ऊंचा: शाह
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को दावा किया कि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बनने के बाद से भारतीय सेना का मनोबल ऊंचा हुआ है.
![]() भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह |
शाह ने उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में एक चुनावी सभा में कहा कि पहले पाकिस्तान की ओर से अंधाधुंध फायरिंग की जाती थी और वे ही गोलीबारी बंद करते थे. आज भी पाकिस्तान गोलीबारी करता है लेकिन जवाब भारत की ओर से दिया जाता है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से गोली आती है, जिसका जवाब गोले से दिया जाता है.
वोटरों से भाजपा के पक्ष में जबर्दस्त मतदान करने की अपील करते हुए शाह ने कहा कि भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में यहां ईवीएम बटन दबना चाहिए और इसका करंट इटली तक जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर सभी कत्लखाने बंद किये जाएंगे. भूमि माफियाओं पर शिंकजा कसा जाएगा.
| Tweet![]() |