आखिर, कर्जमाफी के लिए में भाजपा सरकार लाने की शर्त क्यों? : राहुल

Last Updated 16 Feb 2017 09:55:32 PM IST

राहुल गांधी ने सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की कर्जमाफी के लिए यूपी में भाजपा की सरकार बनाने की शर्त क्यों रख रहे हैं?


कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सीतापुर रैली

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए प्रचार के सिलसिले में गुरुवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सीतापुर पहुंचे.

जनसभा में राहुल ने कहा, \'मोदीजी, किसानों का कर्ज माफ करने के लिए आपको यूपी में भाजपा सरकार की जरूरत क्यों लग रही है? आप पीएम हैं, कर्ज माफ कर सकते हैं. आप किसानों पर यह शर्त क्यों थोप रहे हैं? आपका इरादा नेक नहीं है, वरना यह शर्त नहीं थोपते. आपको किसानों से नहीं, सिर्फ सत्ता से मतलब है.\'

रैली में देर से पहुंचने का दोष उन्होंने मोदी सरकार पर मढ़ा. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में प्रधानमंत्री की फ्लाइट थी, इसलिए उनकी फ्लाइट आधे घंटे लेट की गई.



राहुल ने कहा कि नोटबंदी कर मोदी ने पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाया. उन्होंने पूछा कि क्या बैंकों की लाइन में लगे गरीब, मजदूर चोर हैं? मोदी ने 50 परिवारों का 1.40 लाख करोड़ माफ किया. लेकिन किसानों का कर्ज माफ करने का इरादा नहीं रखते. उन्होंने कहा कि मोदी ने 15 लाख और रोजगार देने की बात की थी, लेकिन अपने वादे पूरे नहीं किए.

\'मेक इन इंडिया\' के नारे पर तंज कसते हुए राहुल ने कहा कि स्थानीय रोजगार पर ध्यान नहीं नहीं दिया जा रहा है. जब उसमें मदद नहीं तो फिर कैसे होगा मेक इन इंडिया? उन्होंने कहा, \'हम रोजगार के लिए लोगों की मदद करेंगे. मोबाइल चीन से आ रहा, पेटीएम चीन की कंपनी है, यहां का पैसा वहां जा रहा है. हम चाहते हैं कि यहां का उत्पाद चीन में बिके. वहां का पैसा यहां आए. लेकिन मोदी यहां का पैसा वहां जाने दे रहे हैं और पेटीएम का प्रचार भी कर रहे हैं.\'

राहुल ने कहा, \'मोदी जी मन की बात करना बंद कर जनता के पास जाकर उनकी परेशानी देखें. लोगों का दुख-दर्द सुनें. वह तो सिर्फ कहते हैं, किसी की सुनते नहीं.\' राहुल गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. प्रदेश के हर शहर में युवाओं के लिए मुफ्त कोचिंग सेंटर खोले जाएंगे.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment