भ्रष्टाचार की जांच कराके दोषियों को भेजेंगे जेल : मौर्य

Last Updated 19 Jan 2017 09:15:08 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही हर तरह के भ्रष्टाचार की जांच तीव्र गति से करायी जाएगी और सभी दोषियों को जेल भेजा जाएगा.


(भाजपा) अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य (फाइल फोटो)

मौर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सपा सरकार ने राज्य को दोनों हाथों से निर्दयता से लूटा है. अपराधों में प्रदेश को पहला स्थान दिलाया है. महिलाओं और बच्चियों की इज्जत इस सरकार में सुरक्षित नहीं रही है.
     
उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस बल के लोग भी मौत के घाट उतार दिये गये हैं. नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो हमारे आरोपों की पुष्टि करता है. हर दिन 24 बलात्कार, 21 बलात्कार के प्रयास, 13 हत्या, 33 अपहरण, 19 दंगे और 136 चोरी की वारदात होती है.


     
मौर्य ने दावा किया कि ऐसा तब है जब उत्तर प्रदेश पुलिस आये दिन अपराधों की रिपोर्ट नहीं  करती. \'\'गौर करने की बात ये है कि अपराध की 70 प्रतिशत वारदात सपा के विधायकों और मंत्रियों के क्षेत्रों में हुई हैं. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में साल भर में 2. 78 लाख अपराध पंजीकृत हुए हैं.\'\'

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment