Ayodhya: राम मंदिर शिखर पर 22 फीट भगवा ध्वज फहराएंगे PM मोदी, 25 नवंबर के लिए तैयारी पूरी

Last Updated 13 Oct 2025 11:04:26 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत श्रीराम मंदिर के शिखर पर 25 नवंबर को भगवा रंग का विशाल ध्वज फहरायेंगे।


राम मंदिर के शिखर पर लहराने वाले भगवा ध्वज का आकार 11 फिट चौड़ा और 22 फिट लंबा होगा और इस पर अयोध्या के चक्रवर्ती सम्राट महाराजा दशरथ के राज ध्वज पर अंकित वृक्ष कोविदार का राज्य चिह्न भी रहेगा। इसके साथ सूर्यवंश के प्रतीक भगवान सूर्य का चिह्न को भी स्थान मिलेगा और सनातन के प्रतीक ॐ का चिह्न भी राममंदिर के शिखर पर लहराने वाले ध्वज पर अंकित होगा।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेा के कोषाध्यक्ष महंत गोविंद गिरि ने रविवार को बताया कि श्रीराम मंदिर के शिखर पर लहराने वाले ध्वज के रंग‚ आकार और उस पर अंकित होने वाले चिह्नों को भी तय कर लिया गया है।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने अपनी बैठक में राम मंदिर पर ध्वजारोहण समारोह में लगने वाले ध्वज के रंग आकार और अंकित होने वाले चिह्नों को अंतिम रूप से तय करने की जिम्मेदारी ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष महंत गोविंद गिरि को सौंपी थी। 

भाषा
अयोध्या


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment