Bus Fire: लखनऊ में चलती बस में आग लगने से 2 बच्चों समेत 5 की जिंदा जलकर मौत, बिहार से दिल्ली जा रही थी; CM योगी ने जताया दुख
बिहार से दिल्ली जा रही एक निजी बस में गुरूवार सुबह लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके में किसान पथ पर आग लगने से दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गयी। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
![]() |
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में पांच यात्रियों की बस में जलकर मौत हो गई। डबल डेकर बस पटना से दिल्ली आ रही थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताते हुए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं।
अपर पुलिस आयुक्त (मोहनलालगंज) रजनीश वर्मा ने बताया कि बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा रही एक निजी बस में सुबह करीब पांच बजे अचानक आग लग गयी।
उन्होंने बताया कि आग लगने से बस में सवार दो बच्चों, दो महिलाओं और एक पुरूष की मौत हो गयी वहीं हादसे में कुछ लोग घायल भी हुये हैं जिन्हें इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया है।
वर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बस के ‘गेयर बाक्स’ में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी।
सूत्रों के अनुसार बस में करीब 80 यात्री थे और बस में जब आग लगी उस वक्त सभी लोग सो रहे थे। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि बस का आपातकालीन द्वार नहीं खुला और इस वजह से लोग बस से बाहर नहीं निकल सके।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि एक किलोमीटर दूर तक आग की लपटें दिखाई दे रही थीं।
| Tweet![]() |