UP: मेरठ में प्रशिक्षण के दौरान सेना का ड्रोन लापता, जांच में जुटी सेना और पुलिस

Last Updated 13 May 2025 12:30:20 PM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सेना का एक ड्रोन सोमवार शाम प्रशिक्षण के दौरान लापता हो गया। पुलिस और सैन्य सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।


622 ईएमई बटालियन के हवलदार तकनीशियन दीपक रॉय की ओर से रेलवे रोड थाने में दी गई तहरीर के अनुसार, यह घटना सिटी रेलवे स्टेशन के पास उस समय हुई जब सैन्य अभ्यास के तहत एक ड्रोन उड़ाया गया था। उड़ान के दौरान ड्रोन का नियंत्रण मॉनिटर से संपर्क टूट गया और वह तय दिशा से भटक कर लापता हो गया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सदर) संतोष कुमार सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “सेना की ओर से दी गई सूचना के अनुसार, ड्रोन रोहटा रोड क्षेत्र में उड़ाया गया था जो रेलवे लाइन पार कर दूसरी दिशा में चला गया। इसके बाद उससे संपर्क नहीं हो सका। काफी तलाश के बाद भी ड्रोन का कोई सुराग नहीं मिला है।”

हवलदार रॉय ने बताया कि ड्रोन में न कैमरा था और न ही जीपीएस सिस्टम था।

उन्होंने कहा, “यह सामान्य प्रशिक्षण के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। तेज हवा के कारण ड्रोन असंतुलित हो गया और सिग्नल न मिलने के बाद लापता हो गया।”

भाषा
मेरठ (उत्तर प्रदेश)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment