Operation Sindoor: UP CM योगी ने कहा, BrahMos की ताकत क्या है पाक से पूछो

Last Updated 12 May 2025 07:03:18 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान ब्रह्मोस मिसाइल (BrahMos missile) के पराक्रम की झलक देखने को मिली थी और अगर यह काफी नहीं है तो पाकिस्तानियों से इसके बारे में पूछना चाहिए।


उन्होंने कहा कि आतंकवाद को कुचलने का समय आ गया है और इसके लिए पूरे देश को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एकजुट होना होगा।

‘ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटिग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी’ के उद्घाटन समारोह में योगी ने कहा, ‘‘ब्रह्मोस मिसाइल क्या होती है? आप लोगों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत इसके पराक्रम की एक झलक देखी है। अगर नहीं देखी होगी तो कम से कम पाकिस्तानियों से पूछ लेना चाहिए कि ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत क्या है।’’

योगी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने घोषणा की है कि किसी भी आतंकवादी घटना को अब युद्ध माना जाएगा। आतंकवाद को जब तक हम पूरी तरह कुचलेंगे नहीं तब तक समस्या का समाधान होगा नहीं। इसे कुचलने का समय आ गया है और इसके लिए पूरे भारत को एक स्वर में मोदी के नेतृत्व में एकजुट होना होगा।’’

योगी ने कहा कि आतंकवाद एक ‘कुत्ते की दुम’ की तरह है जिसे कभी सीधा नहीं किया जा सकता।

समयलाइव डेस्क
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment