स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा पर बिना तलाक लिए शादी करने का आरोप

Last Updated 31 Jul 2024 06:57:56 AM IST

स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी और पूर्व सांसद संघमित्रा 30 जुलाई को एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुईं। उन पर पहली शादी छुपाकर धोखाधड़ी से दूसरी शादी करने का आरोप है।


पूर्व सांसद संघमित्रा

राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी और बदायूं की पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्य मंगलवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुईं। अदालत ने संघमित्रा के खिलाफ वारंट जारी किया था। पूर्व महिला सांसद पर पहली शादी छुपाकर दूसरी शादी करने का आरोप लगा है। एमपी एमएलए कोर्ट ने पूर्व सांसद को 12 अगस्त के लिए जमानत दे दी है।

बता दें कि दीपक कुमार की शादी तीन जनवरी 2019 को संघमित्रा मौर्य से हुई थी। उनका आरोप है कि शादी के समय संघमित्रा के पिता ने बताया कि संघमित्रा मौर्य का पहले पति से तलाक हो चुका है, लेकिन ये बाद में 2021 में हुआ। इसी मामले में मंगलवार को संघमित्रा मौर्य कोर्ट में पेश हुईं।

अदालत ने पूर्व सांसद को 50-50 हजार रुपये की दो जमानत राशि जमा करने का आदेश दिया है और अगली सुनवाई के लिए 12 अगस्त की तारीख तय की है। इसमें उनको व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने का निर्देश जारी किया गया है।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment