UP: अमरोहा में कार व बोलेरो की हुई जोरदार भिड़ंत, 4 यूट्यूबरों की दर्दनाक मौत, 2 घायल

Last Updated 10 Jun 2024 03:58:30 PM IST

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में सोमवार को हुए सड़क हादसे में चार दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। चारों दोस्त यूट्यूब पर कॉमेडियन चैनल राउंड टू वर्ल्ड के लिए वीडियो बनाते थे।


उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के मनोटा गांव के पास सोमवार को दो तेज रफ्तार कारों की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक चारों युवक यूट्यूब पर वीडियो बनाया करते थे। मृतकों की पहचान लकी, सलमान, शाहरुख और शाहनवाज के रूप में हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित गजरौला से बुलंदशहर जा रहे थे।

हसनपुर के सर्किल ऑफिसर (सीओ) दीप कुमार पंत ने बताया, "यह हादसा अमरोहा जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के मनोटा पुल के पास उस समय हुआ, जब तेज रफ्तार दो कारों में टक्कर हो गई। चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी कार में सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।"

मृतक आपस में करीबी दोस्त थे और यूट्यूबर भी थे। वे किसी काम से बुलंदशहर जा रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया।

चारों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment