गौतमबुद्ध नगर में मतगणना की तैयारियां पूरी, विजय जुलूस पर प्रतिबंध, धारा-144 लागू

Last Updated 03 Jun 2024 06:20:50 PM IST

लोकसभा चुनाव की मतगणना 4 जून को होनी है। इसको लेकर गौतमबुद्ध नगर में भी तैयारियां पूरी हो चुकी है। सुबह 6.30 बजे प्रत्याशियों की मौजूदगी में स्ट्रॉन्ग रूम से बैलेट पेपर और ईवीएम को बाहर निकाला जाएगा। इसके बाद 8 बजे से मतगणना शुरू होगी।


गौतमबुद्ध नगर में मतगणना की तैयारियां पूरी

जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश के अनुसार मतगणना स्थल से 100 मीटर की दूरी पर वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित होंगे। इसके साथ ही भीषण गर्मी को लेकर पानी और ओआरएस की व्यवस्था की गई है। मेडिकल सुविधाओं के लिए भी एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है।

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा के लिए नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद और खुर्जा विधानसभा की मतगणना होगी। इसमें से तीन विधानसभा की मतगणना नोएडा के सेक्टर 82 फूलमंडी में होगी। साथ ही दो विधानसभा खुर्जा और सिकंदराबाद की मतगणना बुलंदशहर में की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश के मुताबिक रिजल्ट आने के बाद किसी भी प्रकार का कोई भी विजय जुलूस नहीं निकाला जाएगा। पूरे जिले में धारा-144 लागू कर दी गई है। साथ ही मतगणना स्थल के आसपास त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है।

मंगलवार सुबह 4 बजे से ही फूल मंडी के आसपास ट्रैफिक डायवर्जन लागू हो जाएगा। जिसकी एडवाइजरी ट्रैफिक विभाग ने जारी कर दी है। इसके साथ ही फूल मंडी की अंदरूनी सड़कों पर आवाजाही पूरी तरीके से प्रतिबंधित रहेगी। 1,000 पुलिसकर्मी अलग-अलग शिफ्ट में तैनात होंगे।

जिला प्रशासन के मुताबिक काउंटिंग सेंटर पर किसी को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक फूल मंडी में त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। पहला घेरा फूल मंडी का बाहरी घेरा है, जो फूल मंडी के पास किसी को भी मतगणना के दौरान आने से रोकेगा। जिला प्रशासन के पास वाले लोगों को ही आने की अनुमति होगी।

दूसरा घेरा फूल मंडी के अंदर होगा और तीसरा घेरा मतगणना केंद्र के अंदर होगा। मतगणना केंद्र के अंदर जाने वाले किसी भी पुलिस कर्मी को मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं है।

आईएएनएस
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment