UP News : मुजफ्फरनगर में दोमंजिला मकान की छत गिरी, एक की मौत, एक दर्जन घायल

Last Updated 15 Apr 2024 07:18:34 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के जानसठ थाना क्षेत्र में रविवार को एक दोमंजिला मकान की छत गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।


मुजफ्फरनगर में दोमंजिला मकान की छत गिरी

मृतक की पहचान मुरादाबाद के बिलारी नियामतपुर निवासी मोहित के रूप में हुई, जबकि घायलों की पहचान रामचंद्र, हरिश्चंद्र, सुनील, विक्की, आदित्य, राहुल, अनुराग, नवनीत, विपिन कुमार, राहुल, बबलू और संजीव के रूप में हुई।

मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने बताया कि रविवार शाम को हादसा जानसठ थाना क्षेत्र के तालदा गांव में हुआ, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस और एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया।

जिलाधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत हो गई और 12 लोगों को मलबे से बाहर निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

उन्होंने बताया कि राहत और बचाव अभियान जारी है।

अधिकारी ने बताया कि जिन अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है, उन्हें बचाने के लिए छत की कंक्रीट को काटा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि घटना के वक्त मकान में करीब 25 लोग काम कर रहे थे।

जिलाधिकारी ने बताया कि पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं।

आईएएनएस
मुजफ्फरनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment