Ayodhya Navratri 2024: पहली बार अपने जन्मस्थान पर जन्मोत्सव मनाएंगे रामलला, आज से 9 दिनों तक धारण करेंगे विशेष वस्त्र, देखें VIDEO

Last Updated 09 Apr 2024 10:12:26 AM IST

अयोध्या में पांच शताब्दियों के बाद पहली बार रामलला अपने जन्मस्थान पर जन्मोत्सव मनाएंगे। इसकी भव्य तैयारियां शुरू हो गई हैं।


रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या पहला नवरात्रि उत्सव एक भव्य अवसर में बदलने के लिए तैयार है।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "मंगलवार से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रहा है, जो 17 अप्रैल यानी भगवान राम के जन्म तक चलेगा। इस दौरान राम लला की मूर्ति को प्रति दिन नए वस्त्र पहनाए जाएंगे।"

मंदिर ट्रस्ट ने राम लला को पहनाए जाने वाले वस्त्रों की झलक भी सोशल मीडिया पर साझा की है।

इन वस्त्रों को बुनी हुई और हाथ से काती गई खादी सूती से बनाया गया है।



मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी आमद को ध्यान में रखते हुए ट्रस्ट ने सभी से मोबाइल फोन नहीं लाने की अपील की है।

ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा, "अगर आप जल्दी से राम लला के दर्शन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन और जूतों को खुद से दूर रखना होगा। अगर आप ऐसा करते हैं, तो बहुत मुमकिन है कि आप जल्दी से भगवान राम के दर्शन कर सकेंगे।"

इस बीच, आगामी उत्सव को ध्यान में रखते हुए अर्धसैनिक बलों और पुलिस को बड़ी संख्या में तैनात किया गया है।

आसपास के जिलों की पुलिस को भी सुरक्षा-व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम में लगाया गया है।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment