इंटरनेशनल फिल्म सिटी परियोजना की टेक्निकल बिड में देश-विदेश की चार कंपनियों की मिली बिड, 230 एकड़ में प्रथम चरण का निर्माण

Last Updated 05 Jan 2024 06:27:22 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म सिटी की टेक्निकल बिड शुक्रवार को खोली गई। इसमें देश और विदेश की चार कंपनियों ने अपनी बिड लगाई है।


यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण

जल्द ही इसकी फाइनेंसियल बिड खोली जाएगी, तब पता चलेगा कि किस कंपनी को 230 एकड़ में फिल्म सिटी के प्रथम चरण के निर्माण का कार्य सौंपा जाएगा। यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म सिटी परियोजना में शुक्रवार को बिड जमा करने की अंतिम तिथि थी। दोपहर 3:00 बजे टेक्निकल बिड प्राधिकरण कार्यालय में खोली ग। इस अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म सिटी परियोजना के लिए 4 बिड प्राप्त हुई हैं, जिनमें 1. सुपरसोनिक टेक्नोबिड प्राइवेट लिमिटेड (मैड्डॉक फिल्म्स, केप ऑफ गॉड फिल्म्स एलएलपी एंड अदर), 2. बेवियू प्रोजेक्ट्स एलएलपी (बोनी कपूर एंड अदर), 3 सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (टी सीरीज), 4. फोर लायंस फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड (केसी बोकाडिया एंड अदर) कंपनियों की बिड खोली गई।

गौरतलब है कि यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म सिटी परियोजना की स्थापना के लिए 30 सितंबर 2023 को अंतर्राष्ट्रीय बिड जारी की गई थी। बिड जमा करने की अंतिम तिथि 5 जनवरी 2024 को दोपहर 2.30 बजे तक थी। प्राधिकरण के सेक्टर 21 में स्थापित की जा रही फिल्म सिटी परियोजना का कुल एरिया 1,000 एकड़ का है तथा इसके प्रथम चरण में 230 एकड़ में फ़िल्म सिटी स्थापित की जा रही है। यमुना अथॉरिटी को प्राप्त चारों बिड्स का अब प्राधिकरण स्तर पर तकनीकी परीक्षण किया जाएगा, तदोपरांत नियमानुसार वित्तीय बिड खोलने की कार्यवाही की जायेगी।

 

 

आईएएनएस
ग्रेटर नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment