Pitbull Attack in Noida: नोएडा में पिटबुल ने स्ट्रीट डॉग पर किया जानलेवा हमला, देखें खौफनाक Video

Last Updated 09 Oct 2023 12:26:50 PM IST

नोएडा के सेक्टर 53 में एक दहशत भरा वीडियो सामने आया है जिसमें एक पालतू खतरनाक नस्ल के पिटबुल डॉग ने स्ट्रीट डॉग पर क्रूर हमला बोल दिया और उसकी गर्दन को दबोच लिया।


वीडियो में देखा जा सकता है कि घटनास्थल पर मालिक के खड़े रहने के बाबजूद भी पिटबुल डॉग वहां से हटने को तैयार नहीं है, पिटबुल ने दूसरे कुत्ते का गला इतनी बुरी तरह से अपने जबड़े में जकड़ा हुआ है कि स्ट्रीट डॉग अपने आप को छुड़ा नहीं पाया और वह बस दर्द के कारण तड़पता रहा।

हालांकि पिटबुल के मालिक उसकी मदद करने के लिए आता है, वह पिटबुल को जंजीर से मारता है, ताकि वह स्ट्रीट कुत्ते को छोड़ दे। लेकिन खतरनाक पिटबुल कुत्ते को नहीं छोड़ता। इस हादसे में स्ट्रीट डॉग बुरी तरह से जख्मी भी हो गया है।

अब ये चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया है।
 



बता दें कि यह वीडियो यूपी के नोएडा सेक्टर-53 स्थित गिझोड़ गांव का है। इस घटना के बाद लोगों काफी दहशत और डर पैदा हो गया है।

इस दहशत वाले वीडियो वायरल होने के साथ ही पिटबुल के मालिक के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की जा रही है। घटना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी को कानून के अनुरूप आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

सेक्टर-53 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अनिल कुमार ने यह वीडियो साझा किया है। उन्होंने बताया कि हमला करने वाला कुत्ता गिझोड़ गांव निवासी नरेंद्र शर्मा का है। पिटबुल खतरनाक नस्ल का डॉग है। उसे बिना गले में चैन और मास्क लगाए मलिक ने खुला छोड़ दिया था। पालतू डॉग ने बाहर घूमने के दौरान आवारा कुत्ते पर हमला कर दिया।

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment