मेरठ में 26 वर्षीय युवक की गला काटकर हत्या

Last Updated 08 Oct 2023 03:24:31 PM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में रविवार को लोहिया नगर थाना अंतर्गत के आशियाना कॉलोनी गली नंबर-18 में घर के अन्दर एक 26 वर्षीय युवक का शव पंखे से लटका पाया गया।


youth-murdered

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में रविवार को लोहिया नगर थाना अंतर्गत के आशियाना कॉलोनी गली नंबर-18 में घर के अन्दर एक 26 वर्षीय युवक का शव पंखे से लटका पाया गया। इस घटना के बाद आस-पास के लोगों में दहसत फैल गई।

पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। मृतक की पहचान शहजाद (26) के रूप में हुई है। क्षेत्राधिकारी (सीओ) अमित राय ने बताया कि रविवार सुबह करीब 8 बजे एक व्यक्ति की हत्या के संबंध में पुलिस को पीसीआर कॉल मिली। तत्काल सूचना पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस को एक मकान के अंदर 26 वर्षीय शहजाद का शव पंखे से लटका मिला और जिसका गला भी किसी धारदार हथियार से कटा हुआ था।

सीओ ने कहा कि प्रथम ²ष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पहले युवक का किसी धारदार हथियार से गला कटा गया, और बाद में शव को पंखे से लटकाया गया होगा। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में शवगृह में भेजा गया है।

क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वर्तमान में जांच जारी है और आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

अर्चना श्री
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment