नोएडा में सुबह से ही तेज बारिश, ईद को लेकर सुरक्षा कड़ी

Last Updated 29 Jun 2023 12:47:43 PM IST

गुरुवार सुबह से ही नोएडा में तेज बारिश हो रही है। इससे तापमान में कमी आई है और लोगों को उमस से राहत मिली है। हालांकि कई सड़कों के किनारे जल भराव की समस्या बनी हुई है।


नोएडा में 4 जुलाई तक बारिश का अनुमान लगाया गया है। बकरीद के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मी भी बारिश में सड़कों पर जमे हुए हैं ताकि किसी तरीके की कोई असुविधा लोगों को ना हो।

बारिश के चलते अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 से 28 डिग्री तक रहने की उम्मीद है।

आगामी 24 घंटे तक रूक-रूक कर बारिश होने के आसार है। वहीं 1 और 2 जुलाई को तेज बारिश होगी। 3 और 4 जुलाई को बारिश के बाद धूप निकलेगी। इससे तापमान में बढ़ोतरी होगी।

नोएडा में बारिश की वजह से ग्रामीण और निचले इलाकों में जलभराव की जानकारी मिली है। लेकिन फिर भी यातायात को सामान्य रखने और सुरक्षा के लिहाज से पुलिसकर्मी भारी बारिश में भी सड़कों पर मौजूद है और जाम नहीं लगने दे रहे हैं।

इसके साथ ही बारिश की वजह से नोएडा में प्रदूषण के स्तर में कमी आई है। सुबह आठ बजे एक्यूआई 108 रिकार्ड किया गया।

वहीं ,अलग अलग स्टेशनों की बात की जाए तो सेक्टर-125 में 119, सेक्टर-62 में 119 , सेक्टर-1 में 94 एक्यूआई रिकार्ड किया गया।
 

आईएएनएस
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment