अतीक की हत्या को उपलब्धि बता UP में BJP विधायक ने मांगा वोट, Video हुआ Viral

Last Updated 21 Apr 2023 10:58:02 AM IST

सहारनपुर के भाजपा विधायक राजीव गुंबर ने गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या को 'योगी आदित्यनाथ सरकार की बड़ी उपलब्धि' करार दिया है।


भाजपा विधायक राजीव गुंबर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कथित तौर उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है ऊपर भेजा दिया ना हमने, अतीक को ऊपर पहुंचाया कि नहीं पहुंचाया? अब सहारनपुर के गुंडों की बारी है, इसलिए हमारे उम्मीदवार को वोट दें।

सहारनपुर में पार्टी के मेयर पद के उम्मीदवार अजय कुमार के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए एक कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर वीडियो शूट किया गया था।

गुंबर की विवादास्पद टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें कई लोगों ने अतिरिक्त-न्यायिक हत्याओं को महिमामंडित करने का आरोप लगाया है।

आईएएनएस
सहारनपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment