असद की गर्लफ्रेंड ने असद को बचाने के लिए तांत्रिक विद्या कर, बकरे की बलि दी थी
प्रयागराज के कुख्यात माफिया अतीक अहमद के बेटे असद की गर्लफ्रेंड ने तांत्रिक विद्या करके बकरे की बलि दी थी जो उसकी गर्लफ्रेंड का कोई काम ना सकी। उसके बावजूद भी असद का एनकाउंटर हो गया। उसके बाद से असद की गर्लफ्रेंड का कोई पता नहीं है जो फरार है।
![]() असद की गर्लफ्रेंड ने असद को बचाने के लिए तांत्रिक विद्या कर, बकरे की बलि दी थी |
एनकाउंटर में मारे गए अतीक अहमद के बेटे असद का निकाह मेरठ में उनकी बुआ की लड़की से तय हुआ था लेकिन निकाह का सेहरा पहनने से पहले ही असद को कफ़न नसीब हुआ। अतीक अहमद की बहन फरार है, असद के एनकाउंटर के बाद से मेरठ में अतिक की बहन आयशा नूरी के घर मातम का माहौल है।
बताया जाता है उमेश पाल की हत्या के बाद असद और गुड्डू मुस्लिम मेरठ गए थे। गुड्डू मुस्लिम का वीडियो भी वायरल हुआ था।
प्रयागराज के कुख्यात माफिया अतीक अहमद का मेरठ से गहरा नाता रहा है मेरठ में अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी के यहां अतिक के शूटर आते रहे हैं। मेरठ में अतीक अहमद का जीजा डॉक्टर अखलाक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
दो साल पहले जीजा अखलाक और अतीक ने तय किया था। असद का रिश्ता मेरठ में अतीक अहमद के जीजा डॉक्टर अखलाक ने अपनी बेटी के साथ असद का रिश्ता तय किया था उसके बाद से असद का मेरठ में आना-जाना काफी बढ़ गया था।
बताया जाता है कि अति के बेटे असद की मंगेतर का नाम मंतशा है। मंतशा अंतिम बार असद का चेहरा देखने के लिए हसरत के प्रयागराज पहुंची थी। पांच लाख के इनामी असद का एनकाउंटर होने के बाद से मेरठ में अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी, असद की मंगेतर मंतशा भी घर से गायब हो गई थी। मंतशा अपनी बहन उंजिला के साथ असद को सुपुर्द ए खाक से पहले अंतिम बार चेहरा देखेने प्रयागराज पहुंचने के बारे में भी कहा जाता है।
| Tweet![]() |