COVID-19 : 24 घंटे में मिले 31 नए केस, मरीज हुए के 300 पार

Last Updated 10 Apr 2023 10:47:05 AM IST

नोएडा (Noida) में कोरोना (Corona) के मामले तेजी से बढ़ रहे है। 24 घंटे में यहां कोरोना के 31 नए केस सामने आए है।


COVID-19 : 24 घंटे में मिले 31 नए केस, मरीज हुए के 300 पार

सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 302 हो गई है। 11 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग टेस्टिंग ट्रेसिंग ट्रीटमेंट और ट्रैकिंग (Testing Tracing Treatment and Tracking)  पर काम कर रहा है। नोएडा में कोरोना के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग को चिंता में डाल दिया है।

सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्प डेस्क के अलावा अलग से फीवर ओपीडी चलाने के लिए कहा गया है। साथ ही लक्षण दिखने पर तुरंत कोरोना की जांच के लिए कहा गया है।

वर्तमान में एक हजार की जांच रोजाना की जा रही है। इनकी संख्या बढ़ाने के लिए कहा गया है। जिला अस्पताल में जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा।

वहीं सीएमओ डॉक्टर सुनील कुमार शर्मा ने अपील की कि लोग भीड़ भाड़ इलाकों में कम जाएं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करे।

कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए चार एल-1 और चार एल-2 स्तर के अस्पताल अलर्ट मोड पर हैं। सेक्टर 39 स्थित संयुक्त जिला अस्पताल के तृतीय तल पर कोविड डेडिकेटेड वार्ड तैयार है।

आईएएनएस
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment