Eknath Shinde Ayodhya Visit: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे का अयोध्या दौरा, रामलला का करेंगे दर्शन

Last Updated 09 Apr 2023 10:12:18 AM IST

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) शनिवार को देर शाम लखनऊ पहुंचे और वह रविवार सुबह अयोध्या जायेंगे।


शिंदे का अयोध्या दौरा आज (फाइल फोटो)

शिंदे ने लखनऊ पहुंचने के बाद मराठी में ट्वीट किया, ‘‘आज लखनऊ हवाई अड्डे पर मेरा और मेरे सभी साथियों का ‘जय श्रीराम’, ‘हिन्दू हृदय सम्राट दिवंगत बालासाहेब ठाकरे की जीत’ और ‘शिवसेना जिंदाबाद’ जैसे नारों के साथ स्वागत किया गया।’’

शिंदे ने उनके स्वागत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘हमारा उत्साह दोगुना हो गया।’’ मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अयोध्या आने का जिक्र करते हुए शिंदे ने कहा कि यहां का माहौल देखकर ख़ुशी और संतोष हो रहा है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत मंत्रियों के प्रति आभार प्रकट किया।

उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह समेत कई प्रमुख हस्तियों ने शिंदे का स्वागत किया। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को ट्वीट किया “महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी आपका रामलला की नगरी अयोध्या धाम आगमन पर हार्दिक स्वागत व अभिनंदन है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में श्रीराम मंदिर सहित अयोध्या धाम को भव्यतम बनाया जा रहा है।” शिवसेना के मंत्रियों, सांसदों और विधायकों के ठहरने के लिए मंदिर नगरी के लगभग सभी होटल, अतिथि गृह और धर्मशालाएं बुक कर ली गई हैं। अयोध्या में शिंदे के स्वागत के लिए शिवसेना के कार्यकर्ताओं के एक दिन पहले विशेष रेलगाड़ियों से अयोध्या पहुंचने की संभावना है।

शिंदे की अयोध्या यात्रा का पूरे देश में प्रचार-प्रसार करने के लिए शिवसेना ने एक योजना तैयार की है। महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के बाद शिंदे की यह पहली अयोध्या यात्रा है। महाराष्ट्र सरकार की ओर से जारी आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक शिंदे शनिवार शाम लखनऊ पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। वह रविवार सुबह हेलीकॉप्टर से अयोध्या पहुंचेंगे और सरयू नदी के तट पर उतरेंगे ।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के प्रवक्ता विराज मुलाये ने पीटीआई- से कहा, ‘‘मुख्यमंत्री शिंदे शनिवार को लखनऊ पहुंचेंगे और रविवार को अयोध्या जाएंगे, जहां वह हनुमानगढ़ी मंदिर और राम मंदिर में दर्शन एवं पूजा-अर्चना करेंगे। वह राम जन्मभूमि मंदिर के चल रहे निर्माण कार्य को देखेंगे और सरयू नदी के तट पर शाम की आरती करेंगे।’’
 

भाषा
अयोध्या/ लखनऊ (उप्र


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment