Lucknow : मंदिर के पास मिले एक व्यक्ति के जले शव से फैली सनसनी

Last Updated 09 Apr 2023 08:55:49 AM IST

UP में लखनऊ (Lucknow) के हजरतगंज थाना क्षेत्र के हनुमंत धाम मंदिर (Hanumant Dham Temple) में कूड़े के ढेर के पास एक व्यक्ति का अधजले शव मिलने से सनसनी फैल गयी।


लखनऊ में मंदिर के पास मिला एक व्यक्ति का जला शव

राज्य की राजधानी में जली हुई लाश बरामद होने की यह दूसरी घटना है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ADCP), (मध्य), मनीषा सिंह ने कहा कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि मृतक विक्षिप्त था और पांच वर्षों से हनुमंत धाम के पास रहता था।

सिंह ने कहा, हमारी जानकारी के अनुसार, लगभग 55 वर्ष की आयु का व्यक्ति, और जिसका शव एक कचरे के ढेर के पास बरामद किया गया था, भीख मांगता था और रात को सोने से पहले कचरा जलाता था।

उन्होंने कहा, ऐसा लगता है कि उसकी मौत किसी बीमारी के कारण हुई है और उसके कपड़ों में आग लग जाने के कारण शरीर जल गया हो।

पुलिस ने कहा कि वे अधिक स्पष्टता के लिए मंदिर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों के वीडियो फुटेज को प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं।

इससे पहले गुरुवार को शहर के सैरपुर थाना क्षेत्र के सीतापुर रोड के सरौरा गांव में एक महिला की जली हुई लाश मिली थी।

उस घटना में, पुलिस को साजिश का संदेह है। पुलिस ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि हमलावरों ने युवती की हत्या करने के बाद उसकी पहचान छिपाने के लिए शव को जलाने की कोशिश की।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment