कानपुर घटना पर मुख्यमंत्री योगी बोले- एसआईटी काम कर रही है, मजेस्ट्रियल जांच के भी आदेश

Last Updated 15 Feb 2023 04:33:56 PM IST

कानपुर देहात में मां-बेटी की जलकर हुई मौत को दुखद करार देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि विशेष जांच दल (एसआईटी) जांच कर ही रहा है, साथ ही, मजेस्ट्रियल जांच के भी आदेश दिए गये हैं।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को ट्वीट किया,”कानपुर की घटना दु:खद है। इसके लिए एसआईटी काम कर रही है। हमने मजेस्ट्रियल जांच के भी आदेश दिए हैं ।”

उन्होंने एक निजी टीवी चैनल के वीडियो क्लिप भी टिवट के साथ संलग्न की है । इस वीडियो क्लिप में कानपुर में हुए हादसे पर सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा,”घटना दुखद हैं, उसके लिए हमारी एक एसआईटी काम कर रही है । हमने मजेस्ट्रियल जांच के भी आदेश दिए हैं । पूरी रिपोर्ट का हमें इंतजार करना चाहिए । यह एक संवेदनशील मामला हैं, इस मामले में जो दूध का दूध पानी का पानी होगा, सबके सामने आ जायेगा ।”

गौरतलब है कि सोमवार शाम कानपुर देहात जिले के रूरा थाना इलाके के मडौली गांव में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान सोमवार को एक अधेड़ उम्र की महिला और उसकी बेटी ने कथित तौर पर अपनी झोपड़ी में खुद को आग लगा ली, जिससे दोनों की मौत हो गयी थी।

कड़ी सुरक्षा के बीच कानपुर पीड़ितों का किया गया अंतिम संस्कार

प्रमिला दीक्षित और उनकी बेटी नेहा के शवों का बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच बिठूर के वाल्मीकि घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। दो दिन पहले यहां अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान आग लगने से दो महिलाओं की मौत हो गई थी।

कानपुर आयुक्त राज शेखर और जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी दाह संस्कार के समय उपस्थित थे।

मंगलवार देर रात पोस्टमार्टम के बाद शव मडौली गांव पहुंचे थे।
 

आईएएनएस/ भाषा
लखनऊ/ कानपुर देहात


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment