कानपुर में मां-बेटी की जल कर हुई मौत का मामला : SDM समेत 39 पर हत्या का मुकदमा दर्ज

Last Updated 15 Feb 2023 08:30:15 AM IST

कानपुर देहात जिले के रूरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान मां-बेटी की जल कर हुई मौत के मामले में पुलिस ने एसडीएम मैथा, थानाध्यक्ष और लेखपाल समेत 39 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।


कानपुर देहात में बुधवार को अतिक्रमण हटाये जाने के दौरान आग में जलकर मां बेटी की मौत का मामला।

इस मामले में एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद को हिरासत में लिया गया है, जबकि जेसीबी चालक दीपक और लेखपाल अशोक को गिरफ्तार कर लिया गया है। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के आश्वासन के बाद परिजन अंतिम संस्कार को तैयार हो गए।

 पुलिस सूत्रों ने बताया कि एसडीएम मैथा ज्ञानेर प्रसाद, लेखपाल अशोक सिंह, एसओ रूरा दिनेश गौतम के अलावा गांव के चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है जबकि 32 अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उधर, गांव में तनाव के देखते हुये भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

कानपुर देहात में बुधवार को अतिक्रमण हटाये जाने के दौरान आग में जलकर मां बेटी की मौत हो गई थी। सूत्रों ने बताया कि कानपुर देहात के मैथा तहसील के मड़ौली गांव निवासी कृष्ण गोपाल दीक्षित के खिलाफ अवैध कब्जा करने की शिकायत थी।

सोमवार को उप जिलाधिकारी मैथा ज्ञानेर प्रसाद, पुलिस व राजस्व कर्मियों के साथ गांव में अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे। आरोप है कि टीम ने जेसीबी से नल और मंदिर तोड़ने के साथ ही छप्पर गिरा दिया।

इससे छप्पर में आग लग गई और वहां मौजूद प्रमिला व उनकी बेटी नेहा की आग की चपेट में आने से जलकर मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कृष्ण गोपाल गंभीर रूप से झुलस गए। घटना की सूचना पर आलाधिकारियों ने सभी को शांत कराया।

सहारा न्यूज ब्यूरो/एजेंसी
कानपुर देहात


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment