UP MLC Elections: यूपी विधान परिषद की पांच सीटों पर वोटिंग जारी, 2 फरवरी को रिजल्ट

Last Updated 30 Jan 2023 10:16:17 AM IST

उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की पांच सीटों पर सोमवार को सुबह आठ बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। इन सीटों पर शाम चार बजे तक वोट डाले जाएंगे।


इसमें प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी, ललितपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, संभल सहित 39 जिलों में , बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी और अंबेडकर नगर शामिल है।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी रत्नेश सिंह ने बताया कि, उत्तर प्रदेश विधान परिषद के तीन स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, कानपुर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और बरेली-मुरादाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र तथा इलाहाबाद-झांसी शिक्षक सहित दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान होगा।

तीन स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में 6.32 लाख लोग वोट डालेंगे, जिनमें से 3.93 लाख पुरुष और 2.39 लाख महिला मतदाता हैं।

दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में 53.92 लोग वोट डालेंगे, जिनमें से लगभग 35,000 पुरुष और 18,000 से अधिक महिलाएं हैं।

तीन स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में 44 और दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में 19 उम्मीदवार मैदान में हैं। पांच सीटों पर 63 उम्मीदवार मैदान में हैं।

मतदान पर नजर रखने के लिए चुनाव आयोग द्वारा प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में 594 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 234 जोनल मजिस्ट्रेट के साथ एक पर्यवेक्षक भी तैनात किया गया है।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment