उप्र : ट्रेन की चपेट में आने से किशोर की मौत

Last Updated 28 Jan 2023 11:56:27 AM IST

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रसड़ा थाना क्षेत्र में बकरियों को रेल की पटरी से बचाने की कोशिश में 13 वर्षीय एक लड़का ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।


पुलिस सूत्रों ने बताया कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के छीतनहरा गांव में संतोष कुमार चौहान (13) शुक्रवार को रेलवे ट्रैक के पास बकरी चरा रहा था।

उन्होंने बताया कि बकरियों को रेलवे ट्रैक से हटाने की कोशिश में वह मऊ से बलिया जा रही गरीब नवाज ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।

सूत्रों के मुताबिक, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा
बलिया


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment