यूपी के मदरसों में दी जाएगी आधुनिक शिक्षा

Last Updated 03 Jan 2023 10:38:08 AM IST

उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड ने धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा देने की तैयारी शुरू कर दी है।


यूपी के मदरसों में दी जाएगी आधुनिक शिक्षा

 मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद जावेद ने कहा, मदरसा के बच्चे इस साल एनसीईआरटी (नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग) के पाठ्यक्रम का भी अध्ययन करेंगे। धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा भी दी जाएगी। नए शैक्षणिक वर्ष में राजकीय मदरसों का फोकस 'आधुनिक' शिक्षा पर ज्यादा रहेगा।

इफ्तिखार अहमद जावेद ने कहा, 'अब मदरसे के बच्चे कंप्यूटर, गणित, विज्ञान की पढ़ाई कर सकेंगे।'

मदरसों के लिए नया सिलेबस मार्च में जारी किया जाएगा।

उन्होंने कहा, केजी, एलकेजी और यूकेजी जैसी प्री-प्राइमरी कक्षाएं मार्च से शुरू होंगी।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment