गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों का बलिदान युगों-युगों तक प्रेरणा प्रदान करेगा : योगी आदित्यनाथ

Last Updated 26 Dec 2022 12:32:37 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि यह युगों-युगों तक हमें प्रेरणा प्रदान करेगा।


मुख्यमंत्री योगी ने महान क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह को भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'वीर बाल दिवस' कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।

मुख्यमंत्री योगी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, “ ‘वीर बाल दिवस’ पर श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज के साहिबजादों के बलिदान को कोटि-कोटि नमन!” आगे उन्होंने कहा कि “साहिबजादों का पावन बलिदान युगों-युगों तक राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए हम सभी को प्रेरणा प्रदान करेगा।”

एक अन्य ट्वीट में योगी ने कहा, “मां भारती की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले महान क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!” उन्होंने कहा कि “उनका संघर्षशील, त्यागमय व ध्येयनिष्ठ जीवन राष्ट्र सेवा का दिव्य प्रतिमान है।”

 

 

भाषा
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment