पूजा पंडाल लगाने को लेकर योगी आदित्यनाथ ने दिए आदेश, कहा- पंडाल निर्माण में रखा जाए ध्यान

Last Updated 03 Sep 2022 08:39:49 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गणेश चतुर्थी तथा आगामी दुर्गा पूजा त्योहारों के दृष्टिगत प्रशासनिक अधिकारियों को सतर्क दृष्टि बनाए रखने की शुक्रवार को हिदायत देते हुए कहा कि पूजा पंडाल इस तरह से लगाए जाने चाहिए, जिससे आम जनमानस को आवागमन में असुविधा न हो।


योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

यहां जारी एक सरकारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने आज बलरामपुर जिले का भ्रमण किया। इस अवसर पर उन्होंने आगामी 26 सितम्बर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्रि मेले की तैयारियों एवं जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की।

बयान में कहा गया है, “ मुख्यमंत्री ने शारदीय नवरात्रि मेले में व्यापक साफ-सफाई तथा सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए।”

उन्होंने कहा, “ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए समुचित प्रबंध किये जाएं। गणेश चतुर्थी तथा आगामी दुर्गा पूजा त्योहारों के दृष्टिगत सतर्क दृष्टि बनाए रखी जाए। पूजा पंडाल इस तरह से लगाए जाने चाहिए, जिससे आम जनमानस को आवागमन में असुविधा न हो।”

आदित्यनाथ ने बलरामपुर में बाढ़ एवं सूखा प्रबन्धन की समीक्षा करते हुए कहा, “ जिला प्रशासन बाढ़ पर सतत निगरानी बनाये रखे। बाढ़ चौकियों को सक्रिय रखा जाए। नावों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।”

उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्रों पर आवश्यक दवाओं के साथ-साथ सर्पदंश एवं एन्टीरैबीज इन्जेक्शन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर प्रबन्धन के लिए ‘हेल्थ एटीएम’ लगाये जाने के भी निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने नेपाल से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में कड़ी निगरानी किये जाने के निर्देश दिये।

भाषा
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment