28 अगस्त को ट्विन टावर के आसपास की सभी सड़कें सुबह 7 बजे से रहेंगी बंद

Last Updated 27 Aug 2022 06:55:21 AM IST

ट्विन टावर गिराने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है सभी स्तर के अधिकारी अपना अपना मोर्चा संभाल रहे हैं।


28 अगस्त को ट्विन टावर के आसपास की सभी सड़कें सुबह 7 बजे से रहेंगी बंद

वही सबसे मुख्य मोर्चा है आवागमन को रोकना और लोगों को सुरक्षित रखना। जिसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने साफ तौर पर कहा है कि 28 तारीख को सुबह 7 बजे से ट्विन टावर के आसपास की सड़कों को बंद कर दिया जाएगा और किसी को भी बाहर नहीं जाने दिया जाएगा।

बहुत ज्यादा इमरजेंसी होने पर ही गाड़ी को बाहर जाने की परमिशन मिलेगी। नोएडा के ट्रैफिक डीसीपी गणेश शाह ने बताया की नोएडा - ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर चलने वाले वाहनों को भी ब्लास्ट से 15 मिनट पहले रोक दिया जाएगा और ब्लास्ट के करीब आधे घंटे तक यह ट्रैफिक रुका रहेगा।

मौजूदा स्थिति को देखकर समय सीमा बढ़ भी सकती है। सिर्फ फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस गाड़ियों को इमरजेंसी में जाने की इजाजत है। इसलिए उन्होंने सभी से दरख्वास्त की है कि आप अपने घरों से बहुत जरूरी ना हो तो बिल्कुल ना निकले।



साथ ही साथ उन्होंने बताया की ट्विन टावर के आसपास के जिन अस्पतालों को इमरजेंसी सुविधा के लिए चयनित किया गया है, अगर किसी को इमरजेंसी में वहां ले जाना पड़ा तो उसके लिए अलग कॉरिडोर बनाकर उसे वहां ले जाया जाएगा।

आईएएनएस
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment